
नेवनारा के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1500 लोगों को चश्मा व 150 मरीजों को कान की मशीन का वितरण
किसान नेता योगेश तिवारी की ओर से आयोजित शिविर में हजारों ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
बेमेतरा – रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बेरला ब्लॉक के ग्राम नेवनारा स्थित मां चंडी मंदिर प्रांगण में निःशुल्क आंख व कान जांच शिविर आयोजित हुआ। शिविर का आयोजन किसान नेता योगेश तिवारी व महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इस शिविर में वातानुकूलित एंबुलेंस में लगी मशीनों से विशेषज्ञों के द्वारा निःशुल्क आंख और कान की जांच की गई। शिविर में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से हजारों ग्रामीण बीपी, शुगर, आंख व कान की जांच के लिए पहुंचे थे। शिविर में जरूरतमंद मरीजों को दवाई, चश्मा और कान की मशीन का वितरण किया गया। जिसमें 1800 आंख के मरीजों को चश्मा व 150 कान के मरीजों को मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में संस्था के पदाधिकारी लोकेश कांवरिया अंतर्राष्ट्रीय महासचिव, अशोक जैन प्रदेश अध्यक्ष, मोतीलाल ओसवाल अध्यक्ष रायपुर शाखा, नवनीत झा सचिव रायपुर शाखा, संजय गिड़िया कोषाध्यक्ष रायपुर शाखा, धर्मेंद्र जैन डायरेक्टर आई केयर, नरेंद्र लुनिया डायरेक्टर आई केयर ने सेवाएं दी।
निःशुल्क शिविर गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत – किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि 27 मई को बेमेतरा स्थित बेसिक स्कूल मैदान में निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी मरीजों का इलाज संभव नहीं होने पर दूसरी बार शिविर आयोजन का निर्णय लिया गया, इसलिए रक्षाबंधन के अवसर पर ग्राम नेवनारा स्थित मां चंडी मंदिर प्रांगण में शिविर आयोजित किया गया। गरीब परिवार के लोग बड़े हॉस्पिटलों में इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते, ऐसी स्थिति में यह शिविर उनके लिए राहत लेकर आया हैं, इसलिए क्षेत्र के लोगों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उसका लाभ ले सकें।