
सरगुजा पुलिस को नाबालिग उत्पीड़न सम्बन्धी मामले मे “गूंज” अभियान के तहत मिली सफलता।
सरगुजा पुलिस को नाबालिग उत्पीड़न सम्बन्धी मामले मे “गूंज” अभियान के तहत मिली सफलता।
गठित विशेष टीम एवं थाना बतौली द्वारा आरोपी को इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर की गई कार्यवाही।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में सरगुजा पुलिस को लगातार मिल रही सफलता।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अभियान “गुंज” चलाकर की गई त्वरित कार्यवाही।
आरोपी से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल किया गया बरामद।
प्रार्थिया एवं अन्य बालिकाओं के मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मैसेज एवं कॉल के माध्यम से लज्जा भंग करने के आशय से प्रार्थिया एवं अन्य नाबालिग बालिकाओं का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करने की बात बोलकर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था, जो प्रार्थिया की रिपोर्ट पर सदर धारा 509 ख भादवि एवं आई टी एक्ट की धारा 67, तथा पोक्सो एक्ट की धारा -11, 12 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में नाबालिग उत्पीड़न के मामले मे “गूंज” अभियान चलाकर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह एवं थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय के द्वारा मामले की जांच विवेचना कर आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।
दौरान जांच विवेचना साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इलाहाबाद उत्तर प्रदेश विशेष पुलिस टीम रवाना किया गया था, जो मामले मे आरोपी मो. तौफीक साकिन साकिन घूरपुर इलाहाबाद उत्तर प्रदेश को पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा व्हाट्सएप एवं कॉल के माध्यम से नाबालिग बालिकाओं को मानसिक उत्पीड़न करना एवं घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाईल बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता है।
संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद दुबे, आरक्षक अनिल पैकरा, साइबर सेल से जीते साहू, मनीष सिंह, राजेश खलखो, पंकज लकड़ा, भगलू राम शामिल रहे।