
पुलिस चौकी मणीपुर द्वारा आदतन चोर एवं खरीददार गिरफ्तार।
सरगुजा पुलिस को चोरी के मामले में मिली सफलता।
पुलिस चौकी मणीपुर द्वारा आदतन चोर एवं खरीददार गिरफ्तार।
चोरी का मुख्य आरोपी राहुल पूर्व में भी थाना गांधीनगर एवं कोतवाली के प्रकरण में जेल जा चुका है।
घटना में प्रयुक्त लोहे का राड, 01 नग लैपटॉप, 01 नग मोबाइल, एवं कुल जप्त मशरूका किमती करीब 50,000 रूपए बरामद।
प्रार्थी सोहन लाल भगत सा० मठपारा मणीपुर द्वारा चौकी आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने परिवार सहित पश्चिम बंगाल गया हुआ था, जो वापस आने पर देखा कि घर के अंदर से लैपटॉप, मोबाइल, सोने का चैन अंगूठी, टप्स, चादी का सिक्का एवं अन्य सामान को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी रिपोर्ट पर सदर धारा 457,380,411,201,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला के निर्देशन में चौकी प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी द्वारा अज्ञात चोरों का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था।
दौरान जांच विवेचना एवं पता तलाश जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बस स्टैण्ड के पास मोबाईल बेचने हेतु ग्राहक तलाश रहा है जो मुखबीर सूचना पर संदेही राहुल पैकरा साकिन सीतापुर को मौके पर हिरासत में लिया गया जो पूछताछ मे अपने अन्य साथी स्व० निखिल साहू के साथ मिलकर प्रार्थी के घर से मोबाईल, लैपटॉप, चांदी का सिक्का को चोरी करना कबूल किया एवं लैपटॉप को आरोपी शिवा अगरिया ग्राम डिपाडीह जिला बलरामपुर के पास बेचना बताया, आरोपी द्वारा नगदी रकम को खाने पिने में खर्च करना बताया एवं अपने पास रखे मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त लोहे के राड़ को आरोपी के निशानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया,घटना के अन्य आरोपी शिवा अगरिया साकिन डिपाडीह जिला बलरामपुर द्वारा चोरी का लैपटॉप खरीदना स्वीकार किया।
मामले का आरोपी राहुल पैकरा पूर्व में भी इस तरह के अपराध में संलिप्त रहा है। जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली एवं थाना गांधीनगर के द्वारा चोरी के मामले में चालान किया गया है जो लगातार चोरी की वारदात कर रहा था, कुछ माह पूर्व जेल से रिहा होकर पुन चोरी की घटनाएं कारित कर रहा था।
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, प्र. आर. पीताम्बर सिंह, महेश सिंह, आरक्षक अतुल शर्मा , मकरध्वज सिंह मोहन भगत इम्तियाज अली आशीष चौहान, अनिल शर्मा शामिल रहे।
नाम पता आरोपी :- 1 राहुल पैकरा आ० राजेन्द्र पैकरा उम्र 21 वर्ष हा०मु० गुदरी बाजार अ०पुर स्थाई पता कटनईपारा बाना सीतापुर।
2. शिवा अगरिया आप स्व० नागेन्द्र अगरिया 20 वर्ष हा०मु० बेचन कॉलोनी सत्तीपारा अम्बिकापुर स्थाई पता ग्राम डिपाडीह थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर।