छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना ‘युपा’ के शुभारंभ मे शामिल हुए विधायक आशीष छाबड़ा

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना ‘युपा’ के शुभारंभ मे शामिल हुए विधायक आशीष छाबड़ा

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा – बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की जा रही महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क युवा तथा मुख्यमंत्री मितान योजना के शुभारंभ अवसर पर जिला कार्यालय में आयोजित वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि जिस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में रूलर इंडस्ट्रियल पार्क योजना रीपा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रही हैं, उस योजना की सफलता को देखते हुए नगरी क्षेत्रों में महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क युवा योजना का शुभारंभ किया जा रहा हैं। जिससे शहरी क्षेत्र में स्व सहायता समूह एवं निवासी इस योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार को प्राप्त करेंगे, साथ ही साथ राज्य की आर्थिक उन्नति में सहभागी भी बनेंगे। राज्य सरकार युवाओं को योजना के लिए लोगों को सहायता उपलब्ध कराएगी तथा इससे होने वाले लाभ के हकदार वह स्वयं होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साथ ही साथ मुख्यमंत्री मितान योजना का भी शुभारंभ किया, जिसके तहत राज्य के निवासियों को अब छोटे-छोटे कार्यो के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे, उन्हें मितान के माध्यम से घर बैठे ही विभिन्न प्रकार की सरकारी प्रमाण पत्र की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। जिसमें छत्तीसगढ़ मूल निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध, गैर डिजिटल भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड एपीएल व बीपीएल, सरेंडर ट्रांसफर, राशन कार्ड भर जाने पर नया राशन कार्ड जारी करना, राशन कार्ड के सुधार कार्य, जन्म प्रमाण पत्र, दुकान स्थापना पंजीकरण, भूमि सूचना, भूमि उपयोग प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार, विवाह प्रमाण पत्र सुधार, आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड में सदस्यों को जोड़ने एवं घटाने के कार्य, राशन कार्ड खो जाने अथवा गुम जाने पर नया राशन कार्ड जारी करना, राशन कार्ड में सुधार कार्य किया जाना, यह सभी कार्य मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत किए जाएंगे, जिससे नागरिकों को किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी, उन्हें घर से टोल फ्री नंबर पर फोन लगाकर उक्त प्रमाणपत्रों की मांग करनी होगी, जो उन्हें घर बैठे प्राप्त हो सकेंगे। वर्चुअल बैठक में विधायक आशीष छाबड़ा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला मंगत साहू, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, वरिष्ठ पार्षद मनोज शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री ललित विश्वकर्मा सहित जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना मंडावी, बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह, रश्मि मिश्रा सभापति, रानी सेन सभापति, आशीष राम ठाकुर, अखिलेश नामदेव, राजू साहू, जया साहू, जनता साहू, रेहाना रवानी, धरम वर्मा, चंदू शीतलानी, रावेन्द्र देवागन, शंकर साहू, प्रशांत तिवारी एवं आला अधिकारी जिला कार्यालय में उपस्थित रहेेें।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!