
नगर पालिका बेलहरा का कचड़ा प्लांट बना शराबियों का अड्डा ग्राम मढ़ी मझगवां स्थित।
नगर पालिका बेलहरा का कचड़ा प्लांट बना शराबियों का अड्डा ग्राम मढ़ी मझगवां स्थित।
रिपोर्टर अमन गोस्वामी मो 9140484490 नगर पालिका बेलहरा का कचड़ा प्लांट बना शराबियों का अड्डा ग्राम मढ़ी मझगवां स्थित। जिसमे सामिल काम करने वाले वहा के लेबर और यह मामला बाराबंकी तहसील फतेहपुर ब्लॉक सूरतगंज का है कचड़ा प्लांट के पास स्थित हेतराम हेतराम खड़े हरि भी शामिल प्लांट पर प्लांट पर कच्ची कच्ची कच्ची अवैध शराब बनाने का काम भी किया जाता है और वहीं पर अड्डा बन गया है वहां पर काम करने वाले लेबरों को एक भी पैसा ना दिया जाए और उन्हें पुलिस हिरासत में ले प्लांट के ठेकेदार को यह अभी पता नहीं है और प्लांट के ठेकेदार कभी देखने भी नहीं आते हैं प्लांट में क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने गुरू प्रवक्ता डॉक्टर एम.के. कौशल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया।