
महाविद्यालय में कोविड-19 जागरूकता विषय पर रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता
शासकीय डॉ.बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर
महाविद्यालय, डोंगरगांव, जिला- राजनांदगांव (छ.ग.)
महाविद्यालय में कोविड-19 जागरूकता विषय पर रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता
स्थानीय! शासकीय डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोंगरगांव में दिनांक 18 मई 2021 को कोविड-19 जागरूकता विषय पर प्राचार्य डॉ.बी.एन.मेश्राम के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग एवम् आई.क्यू.ए.सी. द्वारा रंगोली एवम् पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से किया गया जिसमें फाईल भी बनाये गये। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कलादेश तालुकदार एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान सुभि जैन एम.कॉम. तृतीय सेमेस्टर एवम् तृतीय स्थान अंजुलता देवांगन एम.कॉम प्रथम सेमेस्टर रहे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रो.बी.महोबिया, डॉ.ए.के.धमगाये, अतिथि शिक्षक नेहा वैष्णव का विशेष योगदान रहा। इस प्रतियोगिता में स्थानतक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों ने ज्यादा संख्या में भाग लिया। विभाग द्वारा प्रथम पुरस्कार 500 रू द्वितीय पुरस्कार 300 रू. एवम् तृतीय पुरस्कार 200 रू तथा पदक वाणिज्य विभाग द्वारा विजेता छात्र/छात्राओं को प्रदान किया जायेगा एवं भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट======