
बलरामपुर : बलरामपुर, वाड्रफनगर व राजपुर नगरीय क्षेत्रों में नजूल की भूमि घोषित
बलरामपुर : बलरामपुर, वाड्रफनगर व राजपुर नगरीय क्षेत्रों में नजूल की भूमि घोषित
न्यायालय कलेक्टर ने आदेश किया पारित
कार्यालय कलेक्टर नजूल शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बलरामपुर को नगर पालिका परिषद् एवं ग्राम पंचायत वाड्रफनगर, राजपुर को नगर पंचायत अधिसूचित किया गया था, उक्त अधिसूचना के उपरांत नगरीय क्षेत्रों में स्थित शासकीय भूमि को भविष्य में निर्माण, प्रायोजनों तथा सार्वजनिक सुविधाओं के लिए नजूल घोषित किये जाने का आदेश न्यायालय कलेक्टर के द्वारा 14 दिसम्बर 2022 को पारित किया गया है।
न्यायालय कलेक्टर द्वारा पारित उक्त आदेश के अंतर्गत छोटे झाड़ के जंगलों को छोड़कर नगर पालिका परिषद बलरामपुर में कुल खसरा नम्बर 114 में कुल रकबा 47.99 हेक्टेयर, नगर पंचायत वाड्रफनगर में कुल खसरा नम्बर 118 में कुल रकबा 41.22 हेक्टेयर इसी प्रकार नगर पंचायत राजपुर में कुल खसरा नम्बर 63 में कुल रकबा 52.939 हेक्टेयर भूमि को नजूल घोषित किया गया है।