
स्कूटी रैली निकालकर भाजपा महिला मोर्चा ने महतारी हुंकार रैली की दी ट्रेलर
स्कूटी रैली निकालकर भाजपा महिला मोर्चा ने महतारी हुंकार रैली की दी ट्रेलर
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला सूरजपुर के द्वारा प्रदेश व्यापी भाजपा महिला मोर्चा के महतारी हुंकार रैली की तैयारी को लेकर रैली पूर्व बृहद स्कूटी रैली का कार्यक्रम किया गया । इस रैली का अगवाई भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के द्वारा किया गया इस रैली में श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा यह कहा गया कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार अपने घोषणापत्र से ही बनी है और उसमें से एक भी घोषणा ढंग से पूरा नहीं हुआ है जिससे प्रदेश की जनता ठगा सा महसूस कर रहा है विशेषकर हम महिलाओं का आत्म सम्मान गिरा है जैसे शराबबंदी की घोषणा की थी शराबबंदी तो दूर बल्कि बकायदा शराब की होम डिलीवरी सिस्टम प्रारंभ कर दिया गया , शराब के कारण आए दिन अपराधों में वृद्धि हो रही है , महिला स्वयं सहायता समूह का कर्जा माफ का था कर्जा माफ तो दूर की बात उनसे रेडी टू ईट का संचालन भी छीन लिया गया , अनुसूचित जनजाति के नाबालिक बच्चियों के बलात्कार के मामले में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को पूरे देश में दूसरे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया। एवं आए दिन सामूहिक बलात्कार हत्याएं होने लगी है प्रदेश में आदिवासी क्षेत्रों के 25000 से अधिक बच्चों के इलाज के अभाव में असमय मौत शासकीय क्षमताओं से हजारों मां बहनों की गोद सूनी हुई। पिछले 4 वर्षों में मातृ मृत्यु दर एवं बच्चों के मौत के आंकड़े लगातार बढे हैं। जुलाई 2021 से कुपोषण की दर 4% वृद्धि हुई। बुजुर्ग माताओं को 1500 रुपए प्रतिमाह विधवा पेंशन देने का वादा किया उसमें भी धोखा मिला इस प्रकार देखा जाए तो प्रदेश कांग्रेस की सरकार अपने वादे को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहा है इन्हीं सब वादाखिलाफी का भाजपा महिला मोर्चा जिला सूरजपुर पुरजोर विरोध करती है और भाजपा महिला मोर्चा का प्रदेश स्तरीय महतारी हुंकार रैली 11 नवंबर को होने जा रही है जिसमें प्रदेशभर की माताएं बहने हुंकार भरेंगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े श्रीमती नूतन विश्वास श्रीमती किरण खेस श्रीमती देव मुनिया साहू श्रीमती पूनम देव श्रीमती ज्योति सिंह श्रीमती धन कुवर राजवाड़े श्रीमती फुल बसिया राजवाड़े श्रीमती उषा गिरी श्रीमती अनीता तिवारी श्रीमती संतरा राजवाड़े आदि बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की बहने उपस्थित रहे।