
नगर पंचायत बिश्रामपुर में 3 करोड़ रु राशि के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया खेल साय सिंह ने
नगर पंचायत बिश्रामपुर में 3 करोड़ रु राशि के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया खेल साय सिंह ने
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -3 करोड़ राशि के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खेल साय सिंह ने किया ।
आज नगर पंचायत बिश्रामपुर के सभी 15 वार्डों में 71 कार्यों के लिए 3 करोड़ रु धन राशि का भूमि पूजन किया। वार्ड पार्षदों के मांग पर खेल साय सिंह ने वार्ड वार्ड घूम कर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर खेल साय सिंह ने कहा कि इन कार्यों को तय सीमा में पूर्ण कर जनाकांक्षा पर पार्षद गण खरे उतरे। इसके अतिरिक्त और भी आवश्यक कार्य है तो हमें सूचित करें। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद अपनी देखरेख में इन कार्यों को पूर्ण कराएं। कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें क्योंकि निर्माण कार्य बार-बार नहीं होते हैं ।अच्छा कार्य जनहित में हो यही प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल जी का उद्देश्य है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ने कहा कि पार्षद एवं नगर पंचायत से कर्मचारी आपसी तालमेल बनाकर नगर वासियों की मांगो पूर्ण करे । इस आयोजन कार्यक्रम में वार्ड वासियों ने उपस्थित जनों का तिलक लगाकर एवं पुष्टाहार पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष भगवती रजवाड़े, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि सुभाष गोयल ,नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह, वरिष्ठ कांग्रेश नेता माखनलाल जयसवाल, राजेंद्र प्रसाद ,केवी सिंह, विजय मिश्रा ,विकास सिंह, श्रवण गिरी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष किरण पटेल पार्षद गंगा प्रसाद रवि, भावना सिंह, अमरेश प्रसाद , विनोद पटेलसहित सीएमओ यूफ्रेसिया एक्का, अभियंता तरंग मित्तल स्वच्छता प्रभारी अरविंद यादव आकाश सिन्हा ठेकेदार अभय मिश्रा काफी संख्या में उपस्थित थे।