
जनपद क्षेत्र के ग्राम तीरकेला में 15 वित मूलभूत कि सुविधा नहीं मिल रही कीचड़ से परेशान!
जनपद क्षेत्र के ग्राम तीरकेला में 15 वित मूलभूत कि सुविधा नहीं मिल रही कीचड़ से परेशान!
कमलेश यादव//मैनपाट//लखनपुर जनपद पंचायत के ग्राम तीरकेला में रोड में कीचड़ से परेशान हुए ग्रामीण नहीं मिल पा रहा 15 वित मूलभूत की सुविधा जनपद पंचायत के अधिकारी को कोई खबर नहीं किया ग्राम पंचायत विकास हो या ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता एसडीओ सीईओ
प्राप्त जानकारी के अनुसार से ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दिया गया रोड में निकालना काफी परेशानी हो चुका गली में इतने कीचड़ हो चुकी है गांव में इसी तरह से कई जगह कीचड़ कचड हो चुका है पंचायत जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया था लेकिन उनके द्वारा रोड का मरम्मत या सुधारीकरण नहीं कराया गया इससे साफ तौर पर लगता है प्रशासनिक राशि का दुरुपयोग किया जा रहा 15वित मूलभूत सही उपयोग आखिरकार क्यों नहीं कराया जा रहा है जनपद सीईओ के द्वारा आखिरकार क्यों बड़ा सवाल है
इसी रोड गलियों से छोटे-छोटे छात्र मैरिज और ग्रामीणों को लखनपुर शहर या अन्य जगह जाना होता है लेकिन पहली बारिश में गांव का ही हाल देखने को मिल रहा छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन के द्वारा ग्राम विकास के लिए 1 वर्ष में लाखों रुपए का फंड आवंटन करती है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से ग्राम पंचायत का विकास अधूरी रह जाती है सरगुजा कलेक्टर गांव की जांच कर उचित कार्यवाही की ग्रामीण मांग कर रही है