
ठेलका में महाविद्यालय व आत्मानंद स्कूल के लिए मुख्यमंत्री व मंत्री का किया आभार व्यक्त
बेमेतरा – साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत ठेलका में महाविद्यालय खुलने से ग्राम ठेलका सहित पूरे अंचल के लिए अत्यंत हर्ष का विषय हैं। ग्राम पंचायत सरपंच श्री मति सविता महेंद्र साहू ने अपने ग्राम व आसपास के ग्रामीण इलाकों के सौकडो बच्चों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आ रही दिक्कतों व समस्याओं को जानकर व समझकर इसको दूर करने के उद्देशय से इस दिक्कतों व समस्याओं को मंत्री रवीन्द्र चौबे के समक्ष रखकर इसको अविलंब व प्राथमिकता के साथ हल करने का सविनय निवेदन किया जिस पर मंत्री श्री चौबे ने भी इन दिक्कतों व समस्याओं को समझते हुए तत्काल हल करने की बात कहीं। मंत्री के अथक प्रयास से प्रदेश के मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात जो कि छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना हैं का आयोजन ग्राम पंचायत ठेलका में ही हुआ, जिसमें मंत्री श्री चौबे के प्रयासों के फलस्वरूप सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम ठेलका में महाविद्यालय की घोषणा किए। इसके पहले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय भी इसी वर्ष से प्रारंभ किया गया हैं। मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप अब इसी सत्र से कालेज मे प्रवेश 28 अगस्त से प्रारंभ हुआ हैं, ये पूरे क्षेत्र के गर्व का विषय हैं। इस अभूतपूर्व कार्यों के लिए ग्राम पंचायत ठेलका की सरपंच श्रीमती सविता महेंद्र साहू, उपसरपंच देवलाल साहू, अखिलेश शर्मा, परमानंद साहू, मीना साहू विधायक प्रतिनिधि, महादेव साहु, अभे राम साहू, साधु साहू, गंगाराम, गुलाब साहू, कालू कवल साहू, लक्ष्नीकांत साहू, बलराम साहू, विनोद साहू, मोहन साहू, गगन साहू, नीरज साहू, उमेश साहू, बाला राम ठाकुर, आत्मा राम साहू, सुरेश साहू, चिंता ठाकुर, समस्त पंच पीलाराम साहू, कुमारी साहू, भावना साहू, रामकुमार साहू, बालू ठाकुर, प्रकाश साहू, चंद्रकली निर्मलकर, राधिका साहू, तीजन साहू, जगदीश साहू, हेमराम साहू, नरेंद्र साहू, सहदेव साहू सहित समस्त ग्राम पंचायत वासीयों ने इस अभूतपूर्व कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री रवीन्द्र चौबे का ह्रदय से आभार व्यक्त किया हैं। साथ ही साथ ग्राम पंचायत ठेलका सरपंच श्रीमती सविता महेंद्र साहू ने अंचल के अधिक से छात्र छात्राओं को इस नवीन महाविद्यालय में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई करने हेतु निवेदन अपील किया हैं।