छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन महिला ने कहा मेरा पति का हत्या हुआ है

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन महिला ने कहा मेरा पति का हत्या हुआ है , एसईसीएल की मिलीभगत से बचाया जा रहा है आरोपियों को , पुलिस अधीक्षक ने कहा मामले की कराई जा रही निष्पक्ष जांच :

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

सूरजपुर । जिले के पुलिस कप्तान के दफ्तर के सामने दर्जन भर महिलाओं ने बैठ कर धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं इंसाफ के लिए नारे लगाते हुए दिखी । ये महिलाएं भटगांव क्षेत्र की है । मामला एस ईसीएल जुड़ा हुआ है । महिलाओं ने भटगांव थानां के अधिकारी पर गम्भीर आरोप लगाये है । महिलाओं का आरोप है कि पुलिस हत्या के मामले को दुर्घटना बता रही हैं पुलिस कप्तान से मिले आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया है । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही महिला किरण सिंह जिसके पति स्व . अयोध्या प्रसाद सिंह की लाश 4 नम्बर 2020 को ग्राम तेलगांव के पास मिला था । पुलिस पर भटगांव पुलिस ने धारा 304 ( ए ) का अपराध दर्ज किया था । मृतक की पत्नी एवं उसके परिवार के लोगों को हत्या की जानकरी लगते ही पुलिस थाना का घेराव कर निष्पक्ष जाँच की मांग की गई । मृतक की पत्नी ने थाना प्रभारी को स्पष्ट रूप से बताया था कि हर्ष कंपनी में जो सुपरवाईजर थे वे कोयला चोरी करवाया करते थे मृतक हर्ष कंपनी में ड्राईवर था । जिसे कोयला चोरी करने को कहा गया था , किन्तु मृतक के द्वारा मना करने पर हर्ष कंपनी के सुपरवाईजर के द्वारा दूसरे ड्राईवर से ट्रक से कोयला चोरी कराया गया और ट्रक से कोयला ले जाते समय वह पकड़ा गया जिससे हर्ष कंपनी के गुण्डे नाराज हो गये और मृतक से कहे कि तुमको जिस समय भेजा गया चले जाते , दूसरे ड्राईवर को खोजने में देरी होने से ट्रक पकड़ा गया जिससे हर्ष कंपनी के लोग नाराज हो गये , श्रीमती किरण सिंह आगे बताती है कि उसके पति की हत्या कर दी गई थी ।
पीड़ीता बताती है कि महान टू मृतक के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में ( 1 ) Honicidal death , ( 2 ) Heamorrhack Shock बताया गया है , डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में Accident नहीं लिखा है । इसके बावजूद भटगांव पुलिस ने हत्या को वाहन दुर्घटना बताकर प्रकरण में लीपापोती कर दी है । पत्नी अपने दो बच्चों को साथ मे लेकर अपने पति की हत्या निष्पक्ष जांच कराना चाहती है । इस संबंध में कई आवेदन पुलिस के अफसरों को दिया है । जिससे हर्ष कंपनी के गुण्डे आवेदिका एवं ग्वाहों से नाराज है । आवेदिका और उसके ग्वाहों को बार – बार धमकी दी जा रही है कि वे नेतागिरी न करें जो होना था हो गया । आवेदिका के पास ग्वाह को धमकाने के संबंध में रिकार्डिंग भी होने का दावा कर रही है । जिसमें हर्ष कंपनी का गुंडे ग्वाह को धमका रहा है । इस मामले में भारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भी 15 मार्च 2021 को सरगुज़ा आईजी से उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

मामले की जांच कराई जा रही है एडिशनल एसपी जांच कर रहे हैं

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि मामले मृतक के पत्नी हत्या का आशंका व्यक्त की थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है जांच कर रही है , जल्द ही रिपोर्ट आएगा ।

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!