
जिले के दूरस्त क्षेत्रों में सर्व सुविधा युक्त बेहतर स्वास्थ्य सुविधा संचालित हो-कलेक्टर
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर कलेक्टर ने सिंगरौली कलेक्टर से चर्चा कर बिहारपुर क्षेत्र के रहवासियों की बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए आपसी सहमति बनायी
जानकारी के लिए सूरजपुर 11 जुलाई 2021/ कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने जिला पंचायत सीईओ की उपस्थिति में जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सर्व सुबिधा युक्त बनाने के लिए विश्व स्वस्थ संगठन के हेल्थ सिस्टम ऑफिसर से व्यापक चर्चा की। उन्होंने ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट,डायलिसिस,ईसीयू की स्थापना व भैयाथान में एफआरयू के रूप में विस्तृत किये जाने एवं दूरस्त
क्षेत्र बिहारपुर में सीएससी स्थापना कर बेहतर सुविधा युक्त अस्पताल बनाने की चर्चा की।
कलेक्टर ने बिहारपुर क्षेत्र के रहवासीय चिकित्सा ईलाज के लिए बैढन जाते है उनकी समुचित व्यवस्था के लिए कलेक्टर ने सिंगरौली कलेक्टर राजीव मीणा से बात की तथा चिकित्सा लाभ दिलाने पर सहमति बनी। कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने चर्चा के दौरान बिहारपुर क्षेत्र के जो मरीज बैढन में ईलाज कराते है। उनकी सुविधा में 108,102 से बैढन भेजने छत्तीसगढ़ शासन की जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य सुविधाओं का लाभ जिला प्रशासन सूरजपुर करेगी। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से प्रत्येक गांव में मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित करेगी जिससे समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर ने बिहारपुर क्षेत्र के सभी स्वस्थ केंद्र में समुचित बिजली व्यवस्था, पानी व्यवस्था जनरेटर की व्यवस्था डॉक्टर एवं नर्सों के लिए रुकने के लिए निवास करने आवास व्यवस्था करने की बात कही। कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक गांव में कॉल सेंटर स्थापित करने की बात कही जिससे समय पर अस्पताल लाया जा सके जिससे उनको समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने ओड़गी में फिजीयूथैरेपी सेंटर खोलने के अनुमति हेतु हेल्थ सिस्टम ऑफिसर से चर्चा की। चर्चा के दौरान डी पी एम डॉ अनिता पैकरा भी मौजूद थी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]