
झामुमो महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जसवंता देवी एक बार फिर से झामुमो का दामन थाम ली।
झामुमो महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जसवंता देवी एक बार फिर से झामुमो का दामन थाम ली।
भवनाथपुर। झामुमो महिला मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जसवंता देवी बीते रविवार को विधायक भानु प्रताप शाही की पत्नी चानी शाही के समक्ष भाजपा में शामिल होने के चौबीस घंटे के अंदर यू टर्न लेते हुए एक बार फिर से झामुमो का दामन थाम ली। सोमवार को पार्टी कार्यालय में झामुमो नेत्री सोगरा बीबी ने जसवंता देवी के गले में पार्टी का पट्टा पहनाकर शामिल कराया। मौके पर जसवंता देवी ने बताई कि भूलवश मैं आवेश में आकर भाजपा में शामिल हो गई थी, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के निर्णय और आपसी मतभेद को भुलाकर एक बार से झामुमो में शामिल होकर तन, मन धन से गठबंधन समर्थित पार्टी प्रत्याशी को जिताने में अपना सर्वस्व योगदान दूंगी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा,प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, सचिव बिनोद सिंह, रजनी शर्मा, सुशीला देवी, गोपाल यादव, सुरेंद्र सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।