
TUesday Upay : बंद किस्मत का ताला खोलेंगे लाल किताब के ये चमत्कारी टोटके, दूर होंगे दुख- घर में बरसेगा अपार धन
मंगलवार ( tuesday) दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन बजरंगबली की पूजा करने और कुछ खास उपाय करने से सारे संकट दूर होते हैं. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है।
ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति माना गया है. साथ ही उग्र ग्रह भी बताया गया है. यदि कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर हो या अशुभ स्थिति में हो तो जातक के विवाह में समस्याएं आती हैं. इसके अलावा उसके परिवार में कलह, संपत्ति में विवाद झेलना पड़ता है।
मंगलवार के उपाय( upay)
– मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, उन्हें बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं. हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
– मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूरे भक्ति-भाव से उपासना करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं. लाल किताब के अनुसार यदि मंगलवार को हनुमान जी को लाल फूल, लाल फल, लाल चंदन, सिंदूर, लाल रंग के वस्त्र और गुड़ से बनी मिठाई अर्पित करें तो जल्द ही सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.