छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

सूरजपुर: सूरजपुर पुलिस ने आईपीएल सीजन-14 में सट्टा लगाने वाले 2 सट्टेबाजों पर किया कार्यवाही।

सूरजपुर पुलिस ने आईपीएल सीजन-14 में सट्टा लगाने वाले 2 सट्टेबाजों पर किया कार्यवाही।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

प्रदेश खबर प्रमुख गोपाल सिंह विद्रोही: सूरजपुर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा जिले के थाना/चैकी प्रभारियों को आईपीएल सट्टे पर प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये थे। निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो अधिनस्थ स्टाफ एवं क्षेत्र में मुखबीर लगााकर आईपीएल सट्टेबाजी पर निगाह बनाए हुए थे। इसी क्रम में 25 अप्रैल 2021 को मुखबीर द्वारा पम्पापुर निवासी युगेश साहू अपने घर के पास सड़क में घुम-घुमकर चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंज बैंगलरू के मैच के दौरान लाइव क्रिकेट सट्टा मोबाइल फोन के माध्यम से आनलाइन सट्टा खेले जाने की सूचना दिया गया। सूचना को पुख्ता कर थाना प्रभारी सूरजपुर पुलिस टीम के साथ युगेश साहू के घर के दुकान के पास रोड में सट्टा रेड कार्यवाही करने दबिश दिए। चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंज के मैच पर युगेश साहू द्वारा मोबाइल पर आनलाइन सटटा लगाने वालों के नाम नोट करते मिला। मौके पर गवाहों के समक्ष युगेश साहू से आनलाइन पैसों का ट्रांजेक्शन व उसके मोबाइल पर मिला नगद 2000 रूपये एवं उसके मोबाइल में क्रिकेट मैच में दांव लगाने का रिकार्ड व मोबाइल को जप्त कर अपराध क्रमांक 195/21 धारा 4(क) सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस की टीम के द्वारा सूरजपुर के जेलपारा निवासी शब्बीर आलम के द्वारा अपने घर के पास आनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाये जाने की सूचना पर उसके घर के पास रोड में कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही दौरान शब्बीर आलम द्वारा दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर हैदराबाद के मैच दौरान लाइव क्रिकेट सट्टा अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आॅनलाइन ट्रांजिस्ट कर मैच में दांव लगा रहा था जिसे मौके पर गवाहोें के समक्ष नगद 2700 रूपये एवं आॅनलाइन मोबाइल पर लेनदेन के रिकार्ड सहित मोबाइल को जप्त कर अपराध क्रमांक 196/21 धारा 4(क) सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। दोनों ही मामलों के आरोपियों के विरूद्व पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज गया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुरके निर्देशन में सूरजपुर थाना द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल रिकार्ड एवं उनसे मिली जानकारी पर सट्टा खिलवाने की और जानकारी सायबर सेल से निकालवायी जा रही है। जल्द ही सूरजपुर सहित अन्य थाना क्षेत्र में क्रिकेट सटटे पर बड़ी कार्यवाही की जावेगी।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, प्रधान आरक्षक तालीब शेख, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!