
सरगुजा- सीतापुर क्षेत्र के लोकप्रिय जन सेवक, छ. ग. शासन के संवेदनशील केबिनेट मंत्री माननीय अमर जीत भगत जी का इस महामारी के दौर में लगातार अपनी सक्रियता से लोगों को राहत पहुँचाने का प्रयास सराहनीय है।
जशपुर जिले के प्रभारी के रूप में वहां के स्वास्थ विभाग ,सहित जिला प्रशासन से सतत सम्पर्क कर प्रत्येक समस्याओं की बारीकी से निगरानी करने केसाथ ही सम्पूर्ण सम्भाग मे कहीं भी कोई असुविधा अथवा आवश्यकता पड़ने पर उसका त्वरित निराकरण के लिये माननीय अमरजीत भगत जी सदैव साधुवाद के पात्र रहेंगें।
इसी परिप्रेक्ष्य में जहाँ माननीय भगत जी नेअम्बिकापुर जिला मेडिकल कॉलेज एवं सूरजपुर जिला अस्पताल में कूलर पंखे उपलब्ध कराया।वहीं। सम्भाग में कई स्थानों पर आक्सीजन सयंत्र लगवाने के उच्च स्तरीय प्रयास किया।जिसके परिणाम स्वरूप विकास खंड बगीचा एवं अम्बिकापुर- सूरजपुर के मध्य कालीघाट के समीप अति शीघ्र सम्भवतः कार्य प्रारंभ हो जायेगा।
अपने विधान सभा छेत्र के स्वास्थ केंद्रों में आधारभूत ढांचागत निर्माण कार्यो की स्वीकृति करा कर तत्काल कार्य पूर्ण करने के निर्देश आदरणीय भगत जी की पहल अनुकरणीय व सराहनीय है ।जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर में शेड, पोस्टमार्टम रूम सहित रैन बसेरा का निर्माण।वहीं बतौली तथा मैनपाट नर्मदा पुर के स्वस्थ केंद्रों में भी शेड निर्माण कार्य शरू कराने के निर्देश से क्षेत्र की जनता हर्षित है।