
खरोरा:—–भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के दिशा निर्देश में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ एवं यूनिसेफ ने संयुक्त रूप से कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के लिए रोको टोको अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में 
कॉविंड से बचने औऱ टीकाकरण के लिये चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में कोविड- 19 के समय में मानसिक स्वास्थ्य का प्रबंधन कैसे किया जाए पर वर्चुअल बैठक किया गया।
पूर्ण वर्चुअल मीटिंग में यूनिसेफ से यूनिसेफ प्रमुख जॉब ज़कारिया, अभिषेक सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, डॉक्टर श्रीधर जी, डॉक्टर सुरभि एवं राज्य मुख्यालय से सरिता पांडे राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाईड, डॉ. करूणा मसीह राज्य संगठन आयुक्त गाइड, सी. एल. चंद्राकर राज्य संगठन आयुक्त स्काउट टेक्निकल स्टाफ के रूप में मितेन गणवीर और दिलीप पटेल तथा अन्य जिलों के स्काउट, गाइड, स्काउटर- गाइडर सम्मिलित हुए साथ ही साथ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी एवं 263 प्रतिभागी सिस्को वेबेक्स के माध्यम से एवं 195 प्रतिभागी फेसबुक के माध्यम से इस वेबीनार में सम्मिलित हुए।
राज्य मुख्य आयुक्त माननीय विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोविड-19 महामारी में जनमानस को जागरूक करना, उनको कोविड से लड़ने एवं नहीं डरने के लिए प्रेरित करना है। हमेशा सकारात्मक रहना एवं जनमानस की सेवा करने हेतु स्काउट- गाइड को तत्पर रहने को कहा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के लिए रोको टोको अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है। वर्चुअल मीटिंग में बैठक संपन्न
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……











