
इंदौर में गुरु ग्रंथ साहिब विवाद मामला: सिंधी समाज हाईकोर्ट में दायर करेगा याचिका, जानिए क्या है पूरा केस ?
,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में सिख समाज और सिंधी समाज के बीच गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib controversy) को लेकर चल रहा विवाद अब हाईकोर्ट (High Court) पहुंचने वाला है. सिंधी समाज हाईकोर्ट में गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर पिटीशन दायर करेगा. धार्मिक स्थल से गुरु ग्रंथ साहिब ले जाने से सिंधी समाज नाराज है.
सिंधी समाज से समाजसेवी किशोर कोडवानी (Social worker Kishore Kodwani from Sindhi society) ने सवाल उठाया है कि गुरु ग्रंथ साहिब में 35 गुरु वाणियों में उनके मानने वाले अनुयायियों ने प्रोटोकॉल बनाया या सिखों ने प्रोटोकॉल बनाया है. गुरु ग्रंथ साहिब का प्रोटोकॉल बनाने वाला अकाल तख्त कौन है. गुरु ग्रंथ साहिब को तलवार के बल पर ले जाने वाले कौन है, उन पर क्यों एफआईआर दर्ज नहीं हुई.
बता दें कि कुछ दिन पहले सिख समाज की संस्था शिरोमणि पंथ अकाली बुढ़ा दल के निहंग का एक समूह इंदौर की पार्श्वनाथ कॉलोनी स्थित एक सिंधी मंदिर पहुंचा था. निहंग समूह ने कहा कि यहां श्री गुरुग्रंथ साहिब की मर्यादा का पालन नहीं किया जा रहा है. इसलिए वे ग्रंथ साहिब को देखना चाह रहे थे. लेकिन मंदिर बंद होने के कारण उन्हें पुजारी ने अगले दिन आने को कहा.
इस दौरान विवाद की स्थिति बनी और घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं राजमहल कॉलोनी में एक सिंधी गुरुद्वारे पर निहंग कमेटी का जत्था पहुंचा था. जहां से वे श्री गुरुग्रंथ साहिब ले गए. घटना के वीडियो वायरल होने के चलते पूरा मामला देशभर में फैल गया. गुस्साए सिंधी समाज ने 92 श्री गुरु ग्रंथ साहिब इमली साहिब गुरुद्वारे में जमा करवाए थे











