
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
एनआईए बेंगलुरू धमाका मामले के आरोपी को लेगी हिरासत
एनआईए बेंगलुरू धमाका मामले के आरोपी को लेगी हिरासत
बेंगलुरु, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए)मंगलुरु कुकर विस्फोट मामले के आरोपी मोहम्मद शरीक को ठीक होने के बाद हिरासत में लेने वाली है। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।.
शरीक का विक्टोरिया अस्पताल मे इलाज चल रहा है और समझा जाता है कि वह अब ठीक हो गया है।.