टेंट लगा रहा युवक विद्युत करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलसा
बिश्रामपुर -टेंट लगा रहा युवक 35 केवी की तरंग गति तार विद्युत प्रवाह के चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर मे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार स्थानीय अग्रसेन सभा परिसर में पवन कुमार सुमन के छोटे भाई की शादी हेतु सूरजपुर की खुशी ट्रेंट के कर्मचारी मोटू आत्म राजाराम रजवाड़े निवासी डुमरिया उम्र 30 वर्ष टेंट लगा रहा था इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहा है छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण केंद्र का 35 केवी का तार की चपेट में आ कर 15 फीट ऊंचाई से नीचे जा गिरा ।बुरी तरह से झुलसा मोंटू रजवाड़े को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर ले जाया गया जहां उचित इलाज हेतु अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।