
वर्षों बाद एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र को मिला सात पुरस्कार
महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने कामगारों को दी शुभकामनाएं एवं बधाई
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -एक लंबे अरसे के बाद बिश्रामपुर क्षेत्र को मजदूर दिवस के अवसर पर कंपनी मुख्यालय बिलासपुर में सात पुरस्कार मिले है।
जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष मजदूर दिवस के अवसर पर मिलने वाला एसईसीएल की विभिन्न क्षेत्रों एवं कामगारों को पुरस्कार पर इस बार बिश्रामपुर क्षेत्र का भी दबदबा रहा। बिलासपुर कंपनी मुख्यालय में आयोजित विशेष समारोह में बिश्रामपुर क्षेत्र को निष्पादन संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए सात पुरस्कार मिला। जिसमें बलरामपुर भूमिगत खदान, आमगांव खुली खदान एवं दो कर्मचारियों का व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त हुआ है। बिलासपुर मुख्यालय में आयोजित समारोह में ओवरऑल परफारमेंस ग्रुप सी में बलरामपुर त्रितीय , ग्रुप सी ओपन कास्ट आमगांव को द्वितीय, ग्रुप सी विश्रामपुर एरिया को प्रोजेक्ट डेवलपमेंट माइलस्टोन अचीवमेंट अवार्ड ,पब्लिक रिलेशन अवार्ड विश्रामपुर, वेस्ट यूडीएम ऑपरेटर समय लाल बलरामपुर अंडर ग्राउंड द्वितीय पुरस्कार, बेस्ट डोजर ऑपरेटर कनी लाल आमगांव को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ ।क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना ने अपनी पूरी टीम के साथ 1 मई मजदूर दिवस के दिन बिलासपुर कंपनी मुख्यालय पहुंचकर पुरस्कार ग्रहण किया।
महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने अपनी टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं एवं शाबाशी देते हुए लगन एवं निष्ठा से कार्य करते हुए बिश्रामपुर क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ उत्पादन क्षेत्र बनाने की अपील की ।उल्लेखनीय है कि लंबे अरसे के बाद बिश्रामपुर क्षेत्र को 1-2 नहीं 7-7 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं जिससे प्रबंधन एवं कर्मचारी ज्यादा प्रफुल्लित नजर आ रहे हैं