
टीएस सिंह देव ने जनसभा को संबोधित किया,कांग्रेस की घोषणा एवं योजनाओं के लिए मांग रहे समर्थन
टीएस सिंह देव ने जनसभा को संबोधित किया,कांग्रेस की घोषणा एवं योजनाओं के लिए मांग रहे समर्थन
सूरजपुर के तिलसिवा में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी हमारे घोषणा पत्र में लिखा गया है उनके लिए पैसे की व्यवस्था भी बनाई गई है। उन्होंने कहा प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। दो तिहाई से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएंगे। काग्रेस की घोषणा एवं योजनाओं को मिल रहा समर्थन
गृहलक्ष्मी योजना सभी महिलाओं को मिलेंगे प्रतिवर्ष 15000 रूपयें
प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी
धान पर MSP 3200 रू
किसानों का कर्ज माफ
KG से PG तक मुफ्त शिक्षा
तेंदूपते पर प्रति बोरा दाम 6000 रूपयें
तेंदूपते पर आदिवासियों को हर साल मिलेगा 4000 रुपए बोनस
जातिगत जनगणना
भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा
200 यूनिट तक बिजली फ्री
गैस सिलेंडर में 500 रुपये का सब्सिडी
17.5 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा आवास
महिला स्वसहायता समूहों का कर्ज माफ
700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्क त्प्च्। की स्थापना
सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मध्यम में अपग्रेड किया जाएगा
सड़क दुर्घटनाओं और अन्य अकश्मिक घटनाओं में फ्री इलाज
परिवहन व्यवसाय से जुड़े वहां मालिकों का 726 करोड़ का मोटरयान करए शास्तिएब्याज माफ
तिवरा को भी समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा
भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा
लघु वन उपज पर MSP 10 रू अतिरिक्त
अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध राज्य सरकार करेगी
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कांग्रेस हमेशा से महिला सशक्तिकरण की पक्षधर रही है। कांग्रेस ने पंचायत और नगरीय निकाय में महिलाओ को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया अब उन्हें आर्थिक रूप से भी सबल बनाने की दिशा में काम कर रहे है।
छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस की घोषणा को लेकर चर्चा करते हुए जनसभा को संबोधित किया। जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस की घोषणा पत्र को लेकर चर्चा के दौरान लोगों से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। कांग्रेस की घोषणा पत्र कांग्रेस के द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। माताओं और बहनों आपको कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत है। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत 15000 रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में दिए जाएँगे। कांग्रेस की सरकार “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” तहत हम 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।
“गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के अपने मिशन पर चल पड़े हैं। मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ कांग्रेस सरकार ने पांच साल काम किया है। छत्तीसगढ़ का हर वर्ग अपने सुनहरे भविष्य की आकांक्षा केवल कांग्रेस से ही रखता है क्योंकि पिछले 5 वर्षों के कांग्रेस कार्यकाल ने प्रदेश के हर वर्ग का ख्याल रखा है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में बच्चों की शिक्षा अब पूर्णतः निःशुल्क होगी। सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान पिछले पांच वर्षों में भी दिया है घोषणा पत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। धान 3200 रूपये प्रति क्विंटल एवं प्रत्येक एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी करेंगे तो वहीं कर्जा भी माफ होगा। कार्यक्रम में ब्लॉक अद्यकध अश्विनी सिंह,नगरपालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल,संजय दोषी ब्लॉक अध्यक्ष शहर,पूर्व नपा अध्यक्ष लाल चंद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल उपस्थित थे।