
समूह बैठक में मौजूद आरोपी एवं उनके परिवार जन पीड़िता पर मुकदमा वापस करने का दबाव बनाते हुए जातिगत गाली गलौज करते हुए मारपीट की
दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलखारिखा में दिनांक 16 मार्च बुधवार के दिन स्वयं सहायता समूह बैठक के दौरान आरोपी सविता दास,सुलेखा यादव,उमेशवरी राजवाडे़,संवारो के द्वारा जातिगत गाली गलौज कर मारपीट की गई। जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी व महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मला सिंह गोंड़ व मुन्नी बाई गोंड़ ने दरिमा पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें निर्मला सिंह गोंड़ व मुन्नी बाई गोंड़ ने लिखित आवेदन देखकर दरिमा पुलिस से शिकायत कर बताया कि स्वयं सहायता समूह की बैठक में गई हुई थी। बैठक के दौरान दिनांक 28 फरवरी को हुए देवस्थल का उपयोग बाजार के लिए करने का विवाद की शिकायत दिनांक 1मार्च को पीडित निर्मला सिंह गोंड़ व मुन्नी बाई गोंड़ ने शौकत अली, अशिक खान, सुखनंदन रजवाड़े, सविता बिहानी उमेश्वरी रजवाड़े, शशांक यादव, मुनेश्वर राजवाड़े, सरपंच जितेंद्र कुमार पैकरा, प्रेमवती सिंह पैकरा, रामनरेश सिंह पैकरा, मंटू सिंह पैकरा विपिन सिंह पैकरा इन लोगों के खिलाफ थाने जाकर लिखित में आवेदन.देकर शिकायत दर्ज कराई.थी। फिर.बीते दिनांक16 मार्च. को स्वयं सहायता समूह की बैठक में गई हुई थी। सुलेखा यादव, सविता दास,उमेशवरी राजवाडे़,संवारो दास,इस बैठक में पहले से माजूद थी बैठक में पहुंचते के साथ ही केस वापस.लेने.का. दबाव देते हुए गंदी भद्दी जातिगत गाली गलौज करते हुए अचानक आगनबाड़ी भवन का शटर बदं कर मारपीट के लिए टूट पड़े । जिसकी लिखित शिकायत दरिमा पुलिस से की है। दरिमा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज होली मिलन एवं शपथ ग्रहण समारोह ।