
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंदा, मां के साथ कर रहा था सड़क पार
मुरादाबाद/रायपुर। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ट्रक ने मां के साथ सड़क पार कर रहे बेटे को रौंद दिया। मामला कटघर थाना इलाके के रामपुर दोराहा चौकी क्षेत्र के पास का हैं। जानकारी के अनुसार,बरेली जिले की रहने वाली एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ मुरादाबाद किसी काम के चलते गई हुई थी, रामपुर दोराहे पर मां-बेटे दोनों सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार एक ट्रक ने मासूम को रौंद दिया। हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।