
खरोरा:—–घरों में होगी ईद की नमाज खरोरा नगर स्थानिय मुस्लिम समाज मैं कोरोना महामारी व शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद पर्व मनाने की बात समाज प्रमुखों ने कहीं रमजान के इस पवित्र महीने में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों में ही रोजा उपवास वह नमाज घरों में ही इबादत की गई वह देश व राज्य की खुशहाली वह तरक्की व इस बीमारी से मुक्ति पाने के लिए दुआ मांगी गई मुस्लिम समाज के धर्मगुरु इमाम अयूब आजहरी साहब ने समाज के सभी लोगों को ईद की नमाज अपने अपने घरों में पढ़ने की बात कहीं ईद की नमाज हमेशा ईदगाह परिसर पर पढ़ी जाती थी इस बार घरों में ही लोग अपनी ईद की नमाज पढ़ेंगे वही मुस्लिम समाज के अध्यक्ष ने कहा कि शासन के गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है सभी धार्मिक कार्यक्रम घर पर ही हो रहे हैं समाज के लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है जिससे कोरोना बीमारी ना बाढ़ पाय ईद की नमाज भी घर पर ही लोग पढ़ेंगे वही समाज प्रमुख ने वैक्सीन जिसे ना लगा हो वैक्सीन लगाने की अपील की गई है
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट…