
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगांवराजनीतिराज्य
राजनांदगांव: शहर के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित ढाबों, होटलों व चखना सेंटर्स में छापेमारी
राजनांदगांव: शहर के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित ढाबों, होटलों व चखना सेंटर्स में छापेमारी
राजनांदगांव। पुलिस टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित ढाबों, होटलों व चखना सेंटर्स में छापेमारी की है।टीम ने 21 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिन पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई हुई है। इसके अलावा सभी को भविष्य में शराब नहीं बेचने और परोसने की चेतावनी दी गई है।
जहां शराब पिलाने और बेचने वालों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक शनिवार रात अलग-अलग थानों की टीम ने छापेमारी की। जहां शराब पिलाने और बेचने वालों पर कार्रवाई की गई है।
बता दें कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। बीते दिनों शहर में घूमने वाले संदेहियों को राउंडअप किया था। अब होटल ढाबों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।