
प्रभा आनंद सिंह यादव ब्यूरो चीफ अंबिकापुर। केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह मेजर के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता मे छत्तीसगढ़ के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है, अनर्गल बयान और जानकारी बता कर लोगों को हतोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जुलाई महीना के बाद केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सीधे तौर पर नगद राशि उपलब्ध करा रही है ताकि राज्य स्वयं निर्णय लें और कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपाय करें, लेकिन कोरोना महामारी के इस संवेदनशील समय में भी सोनिया गांधी राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा बयान देकर लोगों मे भ्रम फैलाया जा रहा है। राहुल गांधी द्वारा कभी यह कहा जाता है कि मोदी जी को देश में लॉकडाउन लगा देना चाहिए तो कभी यह बयान दिया जाता है कि लॉकडाउन लगाकर मोदी जी देश को पीछे धकेल रहे हैं। कोरोना महामारी से निबटने के लिए छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार द्वारा 109 करोड़ की भारी-भरकम राशि दी गई है लेकिन भूपेश सरकार द्वारा अभी तक 41 करोड़ खर्च बताया जा रहा है जबकि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए इस राशि का प्रदेश में उपयोग कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकांश कमियों को दूर किया जा सकता है लेकिन पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था और कमियां जगजाहिर हैं। ऐसी स्थिति में भी मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच घमासान में कमी दिखाई नहीं दे रहा है अपना अपना वर्चस्व बनाने के चक्कर में छत्तीसगढ़ के जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच बातचीत तो नहीं होता केवल पत्राचार ही होता है ऐसे में सरगुजा वासियों के आशा के विपरीत स्वास्थ्य मंत्री असफल साबित हो रहे हैं, हमारे देश के महान वैज्ञानिकों के अथक प्रयास के बाद बने वैक्सीन का छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों द्वारा मजाक उड़ाया गया और भ्रम फैलाया गया इस व्यक्ति को भाजपा का वैक्सीन कह कर लोगों को भ्रमित किया गया, और स्वास्थ्य मंत्री जैसे पढ़े-लिखे समझदार लोग द्वारा वैक्सीन पर शुरू से ही सवाल खड़ा किया गया और भ्रम की स्थिति निर्मित किया गया जिससे सरगुजा में वैक्सीनेशन की गति अवरुद्ध हो गई परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ समेत सरगुजा भी इस भयंकर महामारी की चपेट में आ गया। आज वही स्वास्थ्य मंत्री वैक्सीन का दूसरा डोस भी लेते दिखाई दिए।
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री समय-समय पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करते रहे हैं और कोरोना से निपटने के लिए हर संभव मदद करते रहे हैं, जहां एक ओर लोगों की जीवन बचाने की कवायद की जा रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं द्वारा गलत बयान बाजी किया जा रहा है जो निंदनीय है। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ को पर्याप्त राशि दी गई है और जरूरत पड़ने पर और राशि देने की बात कही गई है तब इस कांग्रेसी सरकार को चाहिए कि केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही भरपूर सहयोग का सदुपयोग करे और शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भयंकर रूप से फैल रहे इस महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए।
अनिल सिंह मेजर ने प्रेस वार्ता में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ कि ऐसे विपदा के समय में भी विपक्ष नकारात्मक भूमिका में रही है। सोनिया गांधी राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नकारात्मक भूमिका में हैं शर्म की बात है कि ऐसे समय में भी जहां लोग अपने जीवन का अस्तित्व बचाने जद्दोजहद कर रहे वही यह लोग राजनीति कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि रायपुर में कांग्रेस सरकार द्वारा क्रिकेट मैच कराया गया जिसमें सूरजपुर जिला के सलका गांव से 11 लोग क्रिकेट मैच देखने गए थे जब वापस आए तो जांच के बाद वह लोग संक्रमित पाए गए साथ ही गांव में कोरोना की जांच की गई तो 70 लोग पॉजिटिव पाए गए। 11 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री वैक्सीन लगवाने से मुकर गए थे और अब 11 मई को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिए, ऐसे नकारात्मक रवैया से लोगों में गलत संदेश गया और भारतीय वैज्ञानिकों के अथक प्रयास और उनके खोज पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया। आज ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति दयनीय हो चली है शादी विवाह के लिए 10 लोगों को अनुमति दी जा रही है लेकिन सही मॉनिटरिंग नहीं होने से सैकड़ों लोग शादी विवाह कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब यह महामारी भयंकर रूप लेते जा रहा है।
प्रेस वार्ता प्रारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को भारी-भरकम राशि और समय-समय पर पूरा सहयोग किया जा रहा है हम सबको कृत संकल्पित होकर इस महामारी के खिलाफ लड़ना है और इससे निजात पाना है।
इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरगुजा प्रभारी ज्योति नंद दुबे, जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी संजय सोनी व अन्य लोग जुड़े थे।
कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रदर्शन किया।












