
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
रायपुर एयरपोर्ट में एक साथ खड़े हो सकेंगे 13 विमान, चार पार्किंग-वे और बनाने की तैयारी
रायपुर। महानगरों की तर्ज पर अब स्वामी विवेकानंद विमानतल पर जल्द ही एकसाथ 13 विमान खड़े हो सकेंगे। बताया जा रहा है कि यहां चार पार्किंग-वे और बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया एयरोब्रिज भी बनाया जाएगा। विमानन अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर तक पार्किंग-वे के साथ ही एयरोब्रिज का काम पूरा होने की उम्मीद है।
वर्तमान में स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पुराने और नया टर्मिनल मिलाकर नौ पार्किंग-वे है और तीन एयरोब्रिज पहले से हैं। विमानों की आवाजाही बढ़ने के कारण अब और नए पार्किंग-वे की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
इन दिनों रायपुर विमानतल से औसतन हर माह एक लाख 90 हजार से दो लाख यात्रियों की आवाजाही हो रही है। स्वामी विवेकानंद विमानतल के निदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि चार और नए पार्किंग-वे बन जाने के बाद रायपुर विमानतल में बड़ी आसानी के साथ 13 विमान खड़े रह सकते हैं। इसके साथ ही मांग के अनुसार यहां नाइट लैंडिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध है।
पूरा विमानतल सौर ऊर्जा से हो रहा संचालित
वर्तमान में रायपुर विमानतल सौर ऊर्जा से संचालित हो रहा है। पूरे मध्य भारत में सोलर एनर्जी से रौशन होने वाले मध्यभारत का पहला विमानतल स्वामी विवेकानंद विमानतल हो गया है।
जयपुर उड़ान भी जल्द
यात्रियों की आवाजाही में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए विमानन कंपनियां भी इन दिनों रायपुर से नए-नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू कर रही हैं। पिछले महीने सात जनवरी से रायपुर से गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही रायपुर से जयपुर के लिए भी नई उड़ान शुरू होगी। इसके लिए विमानन कंपनी द्वारा शेड्यूल भी बना लिया गया है।