
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
Poco X5 Pro 5G Launch : दिल चुरा लेगा ये शानदार स्मार्टफोन, 108 MP वाले बढ़िया कैमरे के साथ मिलेगा दमदार बैटरी, जाने कीमत
रायपुर। Poco X5 Pro 5G Launch : शाओमी के सब ब्रैंड पोको ने आज अपने नए दो 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. पोको X4 pro 5G के बाद अब पोको X5, और X5 प्रो 5G को ग्लोबली पेश कर दिया है. इन स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G का सपोर्ट मिलेगा. जानिए मोबाइल फोन की कीमत क्या है.
इतनी है कीमत
Poco X5 Pro 5G Launch : पोको X5 5G दो स्टोरेज ऑप्शन 6 /28GB और 8/256GB में पेश किया गया है. आप कंपनी के बेस मॉडल को 199 डॉलर (16,459 रुपये) और टॉप एंड वैरिएंट को 249 डॉलर (20,594 रुपये) में खरीद सकते हैं. पोको X5pro की बात करें तो कंपनी ने इसे भी 2 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है. पहला 6/128GB और दूसरा 8/256GB है.