
अपने ही पेट में मारा चाकू जीवन हुआ समाप्त बेटा हुआ अनाथ
अपने ही पेट में मारा चाकू जीवन हुआ समाप्त बेटा हुआ अनाथ
विश्रामपुर में सनसनी
गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर -अपने पेट में चाकू मार कर अपनी लीला ससमाप्त कर ली इस खबर से विश्रामपुर में सनसनी फैल गई ।आज गमगीन माहौल में रिहंद मदी नदी पर मुखाग्नि दी गई ।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर केतकी खदान में एमटीके के पद पर कार्यरत विजय चक्रवर्ती का छोटा भाई मृतक अनूप चक्रवर्ती उर्फ शानू उम्र 55 वर्ष उनके साथ रहता था घर की सभी सदस्य 19 फरवरी की रात्रि खाना खा कर सो गए, इसी दौरान मौका का फायदा पाकर अनूप चक्रवर्ती उर्फ सानू चक्रवर्ती ने अपने पेट में चाकू घोंप ली जिसे साथ में सो रहे हैं रिश्ते का भांजा हैप्पी घरवालों को जगाए और सुमन चक्रवर्ती के साथ तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसी मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया जहां 2 दिनों से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए अंततः उसने अंतिम सांस ली। इस खबर की सूचना जैसे ही विश्रामपुर में पहुंचीसनसनी फैल गई ।आज मृतक सानू का गमगीन माहौल में रिहंद नदी के तट पर मुखाग्नि दी गई। बताया जाता है कि सानू चक्रवर्ती इस घटना से पूर्व भी दो बार अपना हाथ काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। मृतक के संबंध में बताया जाता है कि उसकी पत्नी का 4 वर्ष पूर्व हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया था तब से वह मानसिक तौर से स्वस्थ नहीं दिख रहा था। मृतक का 1 पुत्र सुविनय चक्रवर्ती डीएवी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर का नौवीं का छात्र है। मृतक सेवा निवृत कलरी कर्मचारी कालू चक्रवर्ती एवम विजय चक्रवर्ती का छोटा भाई है।