
एक शाम शहीदों के नाम म्यूजिक फाउंडेशन ग्रुप का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न!
एक शाम शहीदों के नाम म्यूजिक फाउंडेशन ग्रुप का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ // बिश्रामपुर -सूरजपुर – क्षेत्र के लोकप्रिय एवम चर्चित म्यूजिक फाउंडेशन ग्रुप ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय बस स्टैंड में एक शाम शहीदों के नाम संगीत संध्या का आयोजन कर सदाबहार भक्ति गीतों की प्रस्तुति से देश के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित की।
मूसलाधार बारिश के प्रवाह के बगैर कोयलांचल के मशहूर गायको ने स्थानीय बस स्टैंड में संगीत संध्या का आयोजन किया जिसमें उपस्थित संस्थाओं को अपने भक्ति गीतों से भाव विभोर कर दिया।एक शाम शहीदों का नाम, संगीत के माध्यम से देश भक्ति गीतों का रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
उभरते कलाकार राजेंद्र प्रसाद हुई ,राजू, लखन लाल कुर्रे,फिरोज अहमद खान,दीप्ती सवाई,शिवराज सिंह, अशोक मिश्रा, राजेश सिंह, बबला आलम राजवाड़े,धनी प्रजापति, अजय थापा, सुनील कुमार इन कलाकारों ने समधुर देश भक्ति गीतों से उपस्थित संगीत प्रेमियों का मन मोह लिया