Vision Loss in Hindi आज कल के लोगों में अगर बीमारी की जड़ की अगर कोई वजह है तो वो है मोबाइल। मोबाइल की वजह से आज कल न सिर्फ युवा बल्कि बुजुर्ग भी इसकी लत के शिकार हो रहे हैं और अपना आधे से ज्यादा समय मोबाईल पर बिता रहे हैं। लेकिन इसकी वजह से कई लोगों की आँखों की रौशनी कमजोर होते जा रही है और उन्हें चश्मे लगाने की नौबत तक आ जा रही है
इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को जगह कर दिया है कि अगर वे भी ज्यादा मोबाइल चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल डॉक्टर ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि किस तरह स्मार्टफोन की वजह से एक लड़की को आँखों की रौशनी खोनी पड़ गई।
हैदराबाद के डॉक्टर सोशल मीडिया के जरिये एक मरीज के बारे में बताते हुए लिखा कि 30 साल की मंजू अपनी लगातार मोबाइल चलाने की आदत की वजह से नेत्रहीन हो रही थी। मंजू को कोई भी चीज साफ़ दिखाई नहीं दे रहा था। डॉक्टर ने बताया कि ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि महिला अंधेरे में घंटों मोबाइल का उपयोग करती थी।
मंजू को दिनभर बैठकर फोन चलाने की एक खराब आदत पड़ गई थी। वह दिनभर फोन पर फीड स्क्रॉल करती रहती थीं। ऐसा सिर्फ दिन में नहीं बल्कि रात में भी होता था। मंजू रात को भी अंधेरे में फोन देखती रहती थीं। फोन चलाने की इस आदत की वजह से मंजू को विजन सिंड्रोम की समस्या हो गईं। जिसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि उनकी आंखों की रोशनी में जाने लगी थी।
डॉक्टर ने बताया कि इसे ठीक करने के लिए उन्होंने पेशेंट को किसी तरह की कोई दवाई, आई ड्रॉप्स या इलाज के लिए नहीं कहा बल्कि उन्होंने पेशेंट को मोबाइल का उपयोग कम करने की हिदायत दी। डॉक्टर की इस सलाह को मानने के बाद मंजू की आँखें ठीक हो रही है और अब वो ठीक से किसी चीज को साफ़-साफ़ देख सकती है।