
आईजी सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने लिया मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जिला कोरिया आगमन पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा,मौजूद रहे जिले के एसपी व पुलिस अधिकारी
आईजी सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने लिया मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जिला कोरिया आगमन पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा,मौजूद रहे जिले के एसपी व पुलिस अधिकारी
जिला कोरिया में कल दिनांक 13 फरवरी दिन सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन का आगमन प्रस्तावित है। जिस हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी के द्वारा हर संभव सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने बैकुंठपुर जिला कोरिया पहुँचे। जिसमे उन्होंने मुख्य चौक जहां स्व0 रामचंद्र सिंहदेव की मूर्ति का अनावरण होना है, कार्यक्रम स्थल कुमार साहब के समाधि स्थल, हैलीपेड जैसे अनेक स्थानो का भ्रमण एवं निरीक्षण कर जायजा लिये।
निरीक्षण के दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल समेत जिले के पुलिस अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मनेन्द्रगढ़ में आयोजित होने वाले अमृतधारा महोत्सव का जायजा लेने पहुंचे रेंज आईजी
रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा बैकुंठपुर जिला कोरिया निरीक्षण करने के उपरांत मनेन्द्रगढ़ में आयोजित होने वाले अमृतधारा महोत्सव के तैयारियों का जायजा लिए। मनेन्द्रगढ़ में अमृतधारा महोत्सव आयोजन के दौरान कई जिलों,प्रांतो से आने वाले लोगों की काफी संख्या में भीड़ होती है तथा यहां पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके सुरक्षात्मक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग द्वारा चल रही तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया गया।
मनेन्द्रगढ़ के अमृतधारा महोत्सव के निरीक्षण दौरान कलेक्टर एमसीबी. पी.एस.ध्रुव, पुलिस अधीक्षक एम सी.बी. टी.आर.कोशिमा एसडीएम अविषेक कुमार सहित शासन व प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।