
रिखीराम नागेश ब्यूरो चीफ /गरियाबंद/मैनपुर झरगांव में पिछले 4 महीने से नल खराब है जो कि इस गर्मी में 200 से अधिक परिवार इस नल से आश्रित हैं नल खराब होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें कि दूसरे पारा में एक नल है जो कि छड़ का सहारा लेकर पानी निकाला जा रहा है और ग्रामीण का कहना है कि नल बनाने बाबत लगातार नल मैकेनिक को सूचना देने पर कल जाएंगे बोल टालता रहा है क्या कहते हैं गांव के सरपंच- नल मैकेनिक को फोन कर अवगत कराया गया है मैकेनिक कोरोना पॉजिटिव होने के कारण नहीं आ पाया वह जल्द ही पहुंचकर बनाने की बात कही है