
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
बिश्रामपुर : अपने पिता एवम दादा के स्मरण में गरीबों को अंग वस्त्र किया प्रदान!
बिश्रामपुर : अपने पिता एवम दादा के स्मरण में गरीबों को अंग वस्त्र किया प्रदान!
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -आज ग्राम पंचायत खरसुरा में भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा गुप्ता के द्वारा अपने दादा और पिता की याद में अन्तोदय निर्धन बुजुर्ग महिलाओं माता को साड़ी बांटा वह आशीर्वाद लिया आज ग्यारह लोगों को साड़ी बांटा गया और लोगों को अपने माता पिता की सेवा करने की बात कही।। और यह कार्यक्रम दूसरे पंचायतो में करने की बात कही गई आज के कार्यक्रम में श्याम बिहारी कुशवाहा,संजय मानिकपुर, शंकालू राम ,शनि मिश्रा, संजय,धनसाय,मालती छक्के लाल आदि लोग उपस्थित थे