
स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय कार्यशाला अंगना म शिक्षा का आयोजन
दंतेवाड़ा, 30 जुलाई 2021कुआकोंडा विकासखंड के स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय कार्यशाला अंगना म शिक्षा का आयोजन किया गया।
अंगना म शिक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत माताओं के उन्मुखीकरण संबंधित बिंदुओं पर चर्चा किया गया अंगना म शिक्षा नई शिक्षा नीति के तर्ज पर चलाई जाने वाली एक ऐसी पहल है जिसमें आंगनबाड़ी के बच्चे के साथ-साथ प्राथमिक शाला के कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के साथ माताओं की मदद से कार्य करना है।
अंगना म शिक्षा एक प्रकार का शाला पूर्व तैयारी है जिसमें माताएं बच्चों को घर पर ही रह कर छोटी-छोटी जानकारियों को देती है। इस कार्यक्रम में विकासखंड कुआकोंडा के खंड स्रोत समन्वयक आर के मोहंती सर एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सी पी चौहान सर उपस्थित थे यह प्रशिक्षण विकासखंड के संकुल समन्वयक एवं सभी महिला शिक्षिकाओं को दिया गया।
अंगना म शिक्षा प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्रीमती ममता वर्मा एवं श्रीमती यमुना साहू के द्वारा दिया गयाद्य यह संपूर्ण कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, जिला मिशन समन्वयक एस एल शोरी के निर्देश और ए पी सी (समग्र शिक्षा) ढलेश आर्य के मार्गदर्शन पर कराया गया। प्रशिक्षण में नवनियुक्त 20 संकुल समन्वयक के साथ संकुल के एक-एक सहयोगी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।