ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द : दानापुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों का बदला रूट, देखिए लिस्ट

DESK : दानापुर मंडल के किउल-लक्खीसराय-शेखपुरा स्टेशनों पर एनआई कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है तो कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। रेलवे ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

रद्द ट्रेनें –

मेल एक्सप्रेस ट्रेनें-

1. गाड़ी सं. 13415 मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस – 19.02.2023 को

2. गाड़ी सं. 13416 पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 20.02.2023 को

3. गाड़ी सं. 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – 19.02.2023 से 21.02.2023 तक

4. गाड़ी सं. 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस – 19.02.2023 से 21.02.2023 तक

रद्द पैसेंजर ट्रेनें

1. गाड़ी सं. 03616 गया-जमालपुर स्पेशल – 18.02.2023 से 21.02.2023 तक

2. गाड़ी सं. 03615 जमालपुर-गया स्पेशल – 19.02.2023 से 22.02.2023 तक

3. गाड़ी सं. 05510 जमालपुर-सहरसा स्पेशल – 18.02.2023 से 21.02.2023 तक

4. गाड़ी सं. 05509 सहरसा-जमालपुर स्पेशल – 19.02.2023 से 22.02.2023 तक

5. गाड़ी सं. 05404 गया-जमालपुर स्पेशल – 19.02.2023 से 22.02.2023 तक

6. गाड़ी सं. 03385 झाझा-गया स्पेशल – 19.02.2023 से 21.02.2023 तक

7. गाड़ी सं. 03386 गया-झाझा स्पेशल – 19.02.2023 से 21.02.2023 तक

8. गाड़ी सं. 03627 किउल-गया स्पेशल – 20.02.2023 एवं 21.02.2023 को

9. गाड़ी सं. 03628 गया-किउल स्पेशल – 19.02.2023 एवं 20.02.2023 को

10. गाड़ी सं. 03210 मोकामा-किउल स्पेशल – 19.02.2023 से 21.02.2023 तक

11. गाड़ी सं. 03209 किउल-मोकामा स्पेशल – 20.02.2023 से 22.02.2023 तक

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

मेल एक्सप्रेस ट्रेनें –

1. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 13409 मालदा टाउन-किउल एक्सप्रेस का आंशिक समापन अभयपुर में

2. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 13410 किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अभयपुर से

3. दिनांक 18.02.2023 से 20.02.2023 तक गाड़ी सं. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस का आंशिक समापन भागलपुर में

4. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 13424 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ भागलपुर से

5. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस का आंशिक समापन मोकामा में

6. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 13208 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मोकामा में

पैसेंजर ट्रेनें –

1. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 03355 किउल-गया पैसेंजर का आंशिक समापन लक्खीसराय में

2. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 03356 गया-किउल पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ लक्खीसराय से

3. दिनांक 19.02.2023 एवं 20.02.2023 को गाड़ी सं. 03394 गया-किउल पैसेंजर का आंशिक समापन काशीचक में

4. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 03393 किउल-गया पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ काशीचक से

5. दिनांक 20.02.2023 एवं 21.02.2023 को गाड़ी सं. 03389 किउल-गया पैसेंजर का आंशिक समापन काशीचक में

6. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 03390 गया-किउल पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ काशीचक से

7. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 03477 जमालपुर-किउल पैसेंजर का आंशिक समापन धनौरी में

8. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 03478 किउल-जमालपुर पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ धनौरी से

9. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 03433 जमालपुर-किउल पैसेंजर का आंशिक समापन धनौरी में

10. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 03434 किउल-जमालपुर पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ धनौरी से

11. दिनांक 18.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 05407 रामपुर हाट-गया पैसेंजर का आंशिक समापन जमालपुर में

12. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 03573 जसीडीह-किउल पैसेंजर का आंशिक समापन झाझा में

13. दिनांक 19.02.2023 से 21.02.2023 तक गाड़ी सं. 03574 किउल-जसीडीह पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ झाझा से

14. दिनाक 20.02.2023 एवं 21.02.2023 को गाड़ी सं. 03267 किउल-पटना पैसेंजर का आंशिक समापन मोकामा में

15. दिनांक 19.02.2023 एवं 20.02.2023 को गाड़ी सं. 03568 पटना-किउल पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ मोकामा से

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1. दिनांक 18.02.2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते ।

2. दिनांक 20.02.2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते

3. दिनांक 18.02.2023 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते ।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

4. दिनांक 19.02.2023 एवं 21.02.2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते

5. दिनांक 19.02.2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी सं. 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते ।

6. दिनांक 19.02.2023 एवं 20.02.2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते

7. दिनांक 19.02.2023 एवं 20.02.2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते ।

8. दिनांक 20.02.2023 को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12349 गोड्डा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते

9. दिनांक 20.02.2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13413 मालदा टाउन दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मालदा टाउन-कटिहार-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते

10. दिनांक 18.02.2023 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13414 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास- कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते ।

11. दिनांक 19.02.2023 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13483 मालदा टाउन दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मालदा टाउन-कटिहार-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते

12. दिनांक 19.02.2023 को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 13484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास- कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते ।

13. दिनांक 18.02.2023 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते ।

14. दिनांक 21.02.2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रतनपुर-मुंगेर ब्रिज-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते

15. दिनांक 20.02.2023 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-मुंगेर ब्रिज-रतनपुर के रास्ते ।

16. दिनांक 18.02.2023 से 20.02.2023 तक कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार-बरौनी बाईपास-मोकामा के रास्ते ।

17. दिनांक 18.02.2023 से 20.02.2023 तक दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मोकामा-बरौनी बाईपास-कटिहार के रास्ते ।

18. दिनांक 20.02.2023 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18185 टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जसीडीह-गोड्डा के रास्ते ।

19. दिनांक 21.02.2023 को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18186 गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गोड्डा-जसीडीह के रास्ते ।

20. दिनांक 19.02.2023 को गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग गोड्डा-जसीडीह के रास्ते ।

21. दिनांक 18.02.2023 को एसएमभीबी, बेंगलूरू से खुलने वाली गाड़ी सं. 12253 एसएमभीबी, बेंगलूरू-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बर्द्धमान-रामपुरहाट- साहिबगंज के रास्ते ।

22. दिनांक 20.02.2023 एवं 21.02.2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-प्रधानखंटा-गया-डीडीयू के रास्ते ।

23. दिनांक 20.02.2023 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12273 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग आसनसोल-प्रधानखंटा- गया-डीडीयू के रास्ते ।

24. दिनांक 19.02.2023 को जसीडीह से खुलने वाली गाड़ी सं. 11428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित किउल-मोकामा-पटना-गया के रास्ते ।

25. दिनांक 20.02.2023 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित धनबाद-गोमो-गया-पटना के रास्ते ।

26. दिनांक 20.02.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित पटना-गया-गोमो-धनबाद के रास्ते ।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!