
Uncategorized
पीएससी मुख्य परीक्षा आज, 210 पदों के लिए 3095 परीक्षार्थी हाेंगे शामिल
रायपुर। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 गुरुवार से शुरू हाेगी। यह परीक्षा रायपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर व बिलासपुर के निर्धारित केंद्रों में आयोजित की जा रही है।
राज्य सेवा परीक्षा इस बार 210 पदों के लिए हो रही है। इसमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, समेत अन्य पदों पर भर्ती होगी। इस बार डिप्टी कलेक्टर के लिए कुल 15, डीएसपी के लिए 8 और छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा अधिकारी के लिए 4 पद हैं।सबसे अधिक नायब तहसीलदार के 70 पद हैं। आरक्षण रोस्टर की वजह से प्रारंभिक परीक्षा पहले बिना रोस्टर के आयोजित कर ली गई थी।












