ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

देश को बाबा और फिल्म के डायरेक्टर चला रहे’: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह बोले- PM मोदी ने मोहन जोदड़ो और हड़प्पा की खुदाई के लिए भी लोग रख लिए

हटा(दमोह)। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश को राजनेता नहीं बल्कि बाबा और फिल्म के डायरेक्टर चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मोहन जोदड़ो और हड़प्पा की खुदाई के लिए भी लोग रख लिए है।कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) के सवाल के जवाब में कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र (India Secular Nation) है, लेकिन इस समय देश को राजनेता नहीं बल्कि बाबा (Baba) लोग देश चला रहे हैं, फिल्म के डायरेक्टर (film director) देश चला रहे है।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मोहन जोदड़ो (Mohenjo-daro) और हड़प्पा की खुदाई (Harappa) के लिए पीएम मोदी ने लोग भी रख लिए है। वहीं हटा में कांग्रेस के रोड शो (Congress Road Show) किए जाने के सवाल पर कहा कि हम राजनैतिक उद्देश्य के लिए नहीं आये है। हर साल मेला लगता है, इसमें वृद्धि हो, लोगों की आस्था जुड़े। यह नगरपालिका का सराहनीय कार्य है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

हटा में बुंदेली मेले की धूम

दरअसल, सज्जन सिंह वर्मा रविवार शाम दमोह जिले (Damoh) के हटा (Hatta) पहुंचे। नगर के अंधियारा बगीचा में बुन्देली परंपरा के अनुरूप कांग्रेस नेताओं ने का भव्य आगवानी कर रोड शो के माध्यम से बुन्देली मेला आयोजन स्थल तक ले जाया गया। कांग्रेस नेताओं का काफिला गाजे बाजे के साथ मंदिर-मस्जिद चौराहे, बड़ा बाजार होते हुए गौरीशंकर मंदिर मेला (Gauri Shankar Mandir Mela) तक पहुंचा।इस दौरान रैगांव विधायक कल्पना वर्मा (Congress MLA Kalpana Verma), सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह, अजयगढ़ जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन चन्द्र जैन, मनु मिश्रा, प्रदीप खटीक सहित कई कांग्रेसी नेता शामिल रहे। अतिथियों ने बुन्देली व्यंजन प्रदर्शनी को भी देखा और व्यंजन स्टाल पर कई पकवानों को चखा और तारीफ की। इसके बाद मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुए।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!