
विधायक राजा भैया की पत्नी ने MLC अक्षय प्रताप सिंह पर लगाया गंभीर आरोप, मामला दर्ज
प्रतापगढ़. कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के सबसे करीबी व रिश्तेदार एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया पर गंभीर आरोप लगा है,राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने अक्षय प्रताप पर धोखाधड़ी व साजिश का मुकदमा दर्ज करा दिया है,प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल समेत पांच पर धोखाधड़ी और साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया है, ये FIR राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने नई दिल्ली के ईओडब्लू थाने में दर्ज कराया है. आपको बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह सूबे के पूर्व मंत्री व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बेहद करीबी और रिश्तेदार भी हैं,राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह के एफआईआर दर्ज कराने के बाद से प्रतापगढ़ सहित उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल गर्म हो उठा है,प्रतापगढ़ से राजधानी तक अक्षय प्रताप पर दर्ज केस के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं,बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह गोपाल को राजा भैया खेमे का नेता माना जाता है, इसके बाद भी राजा भैया की पत्नी की ओर से केस दर्ज कराए जाने के बाद राजनीतिक चर्चा और कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है. थाने की ओर से भानवी कुमारी सिंह की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे का नंबर भी जारी कर दिया गया है. क्राइम नंबर 13/2023 में भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी लगाया गया है|