
CM शिवराज के आज के कार्यक्रम, ग्रीन बांड फंडिंग में इंदौर ने बनाया रिकार्ड, शराब नीति के लिए 413 नगरीय निकायों में धन्यवाद सभा, एमपी में मौसम के तेवर गर्म
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के आज के कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे ग्रीन बांड इंदौर की लिस्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ वीसी के जरिये बैठक करेंगे। मंत्रालय में कई विभागों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 3 बजे ग्लोबल स्किल पार्क में बैठक, 3.20 बजे युवा नीति के संबंध में बैठक, शाम 4. 20 पर गौ संवर्धन बोर्ड की बैठक, शाम 4:40 पर ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, 5:15 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम शाम 6:15 पर लाडली बहना योजना के संबंध में समीक्षा बैठक और रात 9:30 बजे विकास यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
ग्रीन बॉण्ड जारी करने वाला इंदौर देश का पहला निकाय
एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। इंदौर के पब्लिक ग्रीन बांड का आज एनएसई में लिस्टिंग होगा। सीएम शिवराज की मौजूदगी में एनएसई में लिस्टिंग कार्यक्रम होगा। इंदौर नगर निगम ने बीते दिन सोलर प्लांट की फंडिंग के लिए ग्रीन बांड के जरिए 720 करोड़ जुटाए थे। खरगोन के जलूद में स्थापित किये जा रहे 60 मेगावॉट के सोलर पॉवर प्लांट की फण्डिंग के लिये 244 करोड़ रुपये के ग्रीन बॉण्ड के पब्लिक इश्यू जारी किये गये थे। ग्रीन बॉण्ड के पब्लिक इश्यू बंद होने के समय कुल सब्सक्रिप्शन 720 करोड़ रुपये का रहा। सोलर प्लांट बनने के बाद इंदौर नगर निगम को प्रतिमाह 5 से 6 करोड़ रुपये की बचत होगी। ग्रीन बॉण्ड जारी करने वाला इंदौर देश का पहला नगरीय निकाय होगा। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में सुबह 10 बजे कार्यक्रम होगा।
नगरीय निकायों में धन्यवाद सभा आज
एमपी में नई शराब नीति में लिए गए फैसलों को लेकर सीएम शिवराज को धन्यवाद दिया जाएगा। आज सभी नगरीय निकायों में धन्यवाद सभा का आयोजन होगा। नशे को हतोत्साहित करने के निर्णय को लेकर सीएम को धन्यवाद दिया जायेगा। धन्यवाद सभा में सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। महिला पार्षदों से नगरीय प्रशासन मंत्री ने खास आग्रह किया है। धन्यवाद सभा में नई आबकारी नीति और उससे होने वाले लाभ विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा अन्य प्रमुख प्रावधानों से आम नागरिकों को अवगत कराया जाएगा। प्रदेश के कुल 413 नगरीय निकायों में सभा होगी।
एमपी के तापमान में इजाफा
एमपी में मौसम के तेवर गर्म हो रहे है। दिन में धूप की चुभन महसूस होने लगी है। राजस्थान और गुजरात की तपिश का असर मध्यप्रदेश पर पड़ रहा है। प्रदेश के कई शहरों के तापमान में इजाफा हुआ है। दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर आ गया है। भोपाल में पारा 34 डिग्री के पार पहुंचा है। प्रदेश के 18 जिलों में तापमान 34 से 37 डिग्री के बीच है। इसी तरह राजगढ़ 37.5, दमोह 36.5, धार 36.3, रतलाम 36.2, सिवनी 35.3, खंडवा 35.1, खरगोन 35.0, शिवपुरी 35.0, नौगांव 34.5 डिग्री रहा। रात के तापमान में भी कई शहरों में 1-2 डिग्री बढ़ा है। अगले एक हफ़्ते तक इसी तरह मौसम का मिजाज रहा है।