
बीकेकेएमएस ने महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
बीकेकेएमएस ने महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर- भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने पिछले 19 फरवरी से 20 फरवरी तक दो दिवसीय गेट मीटिंग कर आज महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जम का मारे नारेबाजी एवं भाषण बाजी कर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के क्षेत्रीय संयुक्त महामंत्री सुजीत सिंह के नेतृत्व एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के प्रबंधन को सपा। सुजीत सिंह ने बताया कि कोल उद्योग कर्मचारियों के वेतन समझौता 11एनसीडब्ल्यूए में 19प्रतिशत एमजीबी की सहमति उपरान्त अन्य भत्तों, सामाजिक सुरक्षा जैसा मुद्दों को कोल प्रबंधन द्वारा लंबित रख बैठक न बुलाए जाने के विरोध में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने आंदोलनात्मक कार्यक्रम निर्धारित किये थे जिसके तहत संगठन ने गत 19 व 20 फरवरी को एसईसीएल बिश्रामपुर, भटगांव, बैकुंठपुर, चिरमिरी क्षेत्र के समस्त खदानों के मुहाड़े पर गेट मिटिंग किया । एसईसीएल विश्रामपुर, भटगांव, बैकुंठपुर, चिरमिरी क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालयों के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर भारत सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन को ज्ञापन सौपा । ज्ञापन की सूचना अध्यक्ष महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ नागपुर।
उपाध्यक्ष मंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ कैम्प- कुम्दा कॉलोनी सोहागपुर क्षेत्र ,अनुविभागीय दंडाधिकारी, जिला सूरजपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ भरतपुर ,पुलिस अधीक्षक, जिला सूरजपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ भरतपुर । अध्यक्ष भारतीय खदान मजदूर संघ छ.ग. को प्रेषित की जा चुकी थी जिसके तहत सभी उक्त क्षेत्रों में शांतिपूर्ण आंदोलन का प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। आज विश्रामपुर में ज्ञापन सौंपने वालों में।सुजीत सिंह महामंत्री बीकेके एम एस(छःग.) सरोज सिन्हा,राजेश सिंह, एस पी चतुर्वेदी,प्रेम कुमार जायसवाल,हेमंत कुमार,राकेश सिंह,अमर साय, सुदर्शन तिवारी,बद्री मंडल,देवानंद,जवाहर रजवाड़े,अनिल जायसवाल,मुनमुन सिंह,मान सिंह,विंध्याचल पाठक,राजू,सुनीता सिंह,बसंती,सुनीता,इंदु,तुलसी, अनुक साय,प्रफुल नाहक, कहीं 204 सही तो 204 कार्यकर्ता शामिल हुए।