ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से गर्भवती महिला हुई थी घायल, ऑपरेशन के दौरान मौत

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में हुई बस दुर्घटना (bus accident) में घायल गर्भवती महिला (pregnant woman) और कोख में पल रहे बच्चे की मौत (unborn child dies) हो गई है। मांढरे की माता पहाड़ी पर मंगलवार को स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। बस में 40 बच्चे सवार थे। हादसे में 2 बच्चे और एक महिला घायल हुए थी। यह मामला कंपू थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार मांढरे की माता पहाड़ी पर मंगलवार को पर्ल्स वैली स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। बस लगभग 40 बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रही थी। तभी मांढरे की माता पहाड़ी पर कुछ महिलाएं अचानक सड़क पर आ गई। जिससे बस के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बीच सड़क बच्चों से भरी बस पलट गई। बस में सवार दो बच्चों को मामूली चोट आई है। वहीं परीक्षा देकर आ रही गर्भवती महिला नेहा का पैर बस के नीचे दब गया।घटना के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर बस के नीचे दबी महिला को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद महिला को पहले निजी अस्पताल ले जाया गया। फिर वहां से ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां पता चला की गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है। जिसके बाद महिला को बचाने ऑपरेशन की गई। लेकिन ऑपरेशन के बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने के चलते महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा रात में गर्भ में मृत बच्चे के लिए ऑपरेशन किया गया था।मृत महिला नेहा उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले की रहने वाली थी। नेहा ग्वालियर में ANM की परीक्षा देने आई थी। लेकिन सड़क दुर्घटना में गर्भवती महिला और बच्चे की मौत हो गई है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!