
आत्मानंद विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
आत्मानंद विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
साजा – स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/ हिंदी माधयम विद्यालय साजा में गणतंत्र दिवस तथा वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजेन्द्र चतुर्वेदी, विशेष अतिथि रमेश तिवारी पूर्व अध्यक्ष एसएमडीसी, डीएन द्विवेदी शिक्षाविद, पुनाराम डड़सेना पूर्व सदस्य एसएमडीसी, हंसा शर्मा वार्ड पार्षद एवं लक्ष्मीकांत वर्मा की उपस्थिति में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात बच्चों को सत्रगत खेलकूद गतिविधियों, शैक्षिक उपलब्धियों तथा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियो हेतु विविध पुरुस्कार वितरित किये गये तथा वार्षिकोत्सव के अंर्तगत सांस्कृतिक कार्यक्रम में विविध कलाओं का आयोजन किया गया। जिसमें एलकेजी से बारहवी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ की गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों तथा प्राचार्य मनीष कुमार वर्मा द्वारा बच्चों की उनकी उपलब्धि हेतु शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुमीत भण्डारी, कु गायत्री केवट ने किया गया। कार्यक्रम में संस्था से वंदना पाल, मनीषा मानिकपुरी, ज्योति मेश्राम, मानस कर, सौरभ दुबे, हितेश ठाकुर, मनीष चंदेल, हर्ष कुमार, सुमन साहू आदि शिक्षक उपस्थित रहें।