
खंडवा में आदिवासी युवक की हत्या का मामला: 9 को गिरफ्तार कर भेजा जेल, आरोपियों के आंगन में शव रखकर जलाने वाले 100 से अधिक लोगों पर केस दर्ज
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले (Khandwa) में आदिवासी युवक की हत्या (Murder of Tribal Youth) के मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल (Jail) भेज दिया है। इसके साथ ही आरोपियों के आंगन में शव रखकर जलाने वाले 100 से अधिक लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं पूरे इलाके में पुलिसबल तैनात की गई है।घटना के बाद से ही खालवा थाना क्षेत्र (Khalwa Police Station) के आदिवासी ग्राम कोठा में माहौल गरमाया हुआ है। आदिवासी युवक फूलचंद की हत्या के बाद आक्रोशित आदिवासी समाज और मृतक के परिवार ने शव को मंगलवार शाम को आरोपियों के घर के आंगन में जला दिया था। जिसके बाद क्षेत्र का माहौल गर्माता देख दो दिनों से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपियों के घर के पास भी पुलिसकर्मी तैनात हैं।पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह (SP Vivek singh) ने बताया कि घर के आंगन में शव रखकर जलाने वाले 100 से अधिक लोगों पर धारा 451, 147, 148, 186 सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं खालवा पुलिस ने फूलचंद की हत्या के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया है, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।बता दें कि सोमवार रात को आरोपी दुर्गालाल सहित अन्य आरोपियों ने आदिवासी युवक फूलचंद के साथ विवाद कर उसके साथ मारपीट की थी और उसे बेरहमी से पीटा था। जिसके बाद फूलचंद की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। इसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने इंसाफ दिलाने के लिए खालवा जनपद के पास चक्का जाम कर दिया था। पुलिस की समझाइश के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ था। इसके बाद कुछ लोगो ने आरोपियों के घर के आंगन में मृतक फूलचंद का शव रखकर वहीं अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया था।