
छत्तीसगढ़राजनांदगांवराज्य
राजनांदगांव सीजी सी एस सी सदस्यों द्वारा किया गया आर्थिक मदद परिवार को मिला चेक राशि…..
राजनांदगांव सीएससी के सदस्य साथियों द्वारा स्व प्रीतम वर्मा के परिवार के लिए सहयोग राशि एकत्र कर रविवार 2 मई को उनके निवास पर राजनांदगांव सीजी सीएससी वीएलई सहकारी समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता, उपाध्यक्ष परस राम साहू, कोषाध्यक्ष तुलेश वर्मा, सोहन वर्मा , भावेश बुधदेव के द्वारा उनके परिवार से मिलकर चर्चा कर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जमुना वर्मा के नाम से 36478/- की सहयोग राशि का चेक दिया गया. इस सहयोग राशि के लिए जमुना वर्मा सहित परिवार के सदस्यों द्वारा आभार व्यक्त किया गया.
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट……