
Uncategorized
अदालतों में लंबित मामले: रीजीजू ने कहा- यह न्यायाधीशों की नहीं, व्यवस्था की गलती है
अदालतों में लंबित मामले: रीजीजू ने कहा- यह न्यायाधीशों की नहीं, व्यवस्था की गलती है
उदयपुर (राजस्थान), केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने अदालतों में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि उनके मंत्रालय ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कई कदम उठाए हैं और आने वाले दिनों में और कदम उठाए जाएंगे।.
उन्होंने कहा, ‘‘इसमें न्यायाधीशों की गलती नहीं, गलती सिस्टम (व्यवस्था) की है।’’.