
हाथरस : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के नामिका अधिवक्ताओं की बैठक वीडियो क्रान्फ्रेसिंग कक्ष जनपद न्यायालय में आयोजित की गयी।
सचिन भारद्वाज हाथरस उत्तर प्रदेश
हाथरस 20 अप्रैल 2021 (सू0वि0)। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चेतना सिंह ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में माननीय जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह-1 के आदेशानुसार कोविड-19 महामारी को देखते हुये पूरे देश में दहशत का माहौल और चिन्ता की लहर के दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव श्रीमती चेतना सिंह, द्वारा कोरोना महामारी के बचाव हेतु एंव माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा जारी गाइडलाइन के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के नामिका अधिवक्ताओं की एक बैठक वीडियो क्रान्फ्रेसिंग कक्ष जनपद न्यायालय हाथरस में आयोजित की गयी।
नामिका अधिवक्ता तेजप्रकाश राना, अरविन्द्र उपाध्याय, वीरी सिंह, कु0 विमलेश, व अधिवक्ता कु0 डौली उपस्थित रहीं। सचिव द्वारा सभी नामिका अधिवक्ताओं को माननीय न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एंव आवश्यकता पड़ने पर गरीब एंव असहाय व्यक्तियों की सहायता करने व शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा कोरोना महामारी के बचाव हेतु तरह-तरह के अपनाये जा रहे तरीकों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।
सचिव ने कहा कि इसके प्रचार-प्रसार में मीडिया की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैै। उन्होंने जनता से अपील की स्वस्थ रहने के लिए कोरोना से डरने की जरूरत नही बल्कि उससे सर्तक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनें, समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें, सैनेटाईजर का प्रयोग करें। भीड़-भाड वाली जगहों पर आने जाने से बचें। सामाजिक व उचित दूरी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सदैव तत्पर है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]