
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
23 हजार से अधिक किसानों ने कराया फसल बीमा
फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी
23 हजार से अधिक किसानों ने कराया फसल बीमा
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत अब तक जिले के 23 हजार 549 किसानों ने खरीफ फसल का बीमा कराया है।
उप संचालक कृषि एमआर भगत से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 हजार 549 कृषकों का 27 हजार 579 हेक्टेयर क्षेत्रफल का बीमा किया गया है।
इसमें बीमित राशि 82 करोड़ 83 लाख 61 हजार 509 रुपये है।उन्होंने बताया है कि शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2021 के तहत फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।
जिन किसानों ने अब तक फसल बीमा नही कराया है वे अब 31 जुलाई तक पंजीयन करा सकते हैं।